होशियारपुरः जिले के मेहटियांणा के पास पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया। जहां बिस्त दुआब नहर में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पलट कर गिर गई। घटना के दौरान गाड़ी में दंपति सवार थे। जिसके बाद नहर में गाड़ी गिरती देख मदद के लिए लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने नहर में पानी अधिक होने के कारण गाड़ी का कांच तोड़कर दोनों पति-पत्नी बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यहां अक्सर हादसे होते रहे हैं।
लोगों ने कहा कि आज कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल दंपति को उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से गाड़ी को नहर से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।