आग ने साथ लगती फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में लिया, लाखों का कपड़ा जलकर राख
लुधियानाः गांधी नगर के बसंत नगर गली नंबर-6 में सोमवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जो 12 घंटे बीतने के बाद भी मंगलवार सुबह तक भी नहीं बुझ पाई है। आग रात करीब 11 बजे लगी। लोगों के अनुसार आग सबसे पहले राजन कबाड़िया की इमारत की तीसरी मंजिल में लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
इस इलाके में तीन मंजिला Building में लगी आ*ग, 12 घंटे बाद भी नहीं बुझी, देखें वीडियो#VideoViral #Video #news #ENCOUNTERNEWS #VIREL #JoeRoot #Nepal Vijay पुलिस भर्ती pic.twitter.com/b9PhvkCrAz
— Encounter India (@Encounter_India) December 30, 2025
इलाके के लोग पानी की बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी तेजी थी कि लोगों की हर कोशिश नाकाम होती गई। आग ने साथ लगी फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों इमारतें आग का गोला बन गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की लपटें तेज होने के चलते दमकल विभाग को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा। इसके बाद विभाग की चार और गाड़ियां मौके पर पहुंची जो देर रात तक आग पर बुझाने में लगी रही।
आग के बीच दोनों इमारतों से लगातार धमाकों जैसी आवाजें आती रहीं। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोग रात भर घरों से बाहर निकलकर सड़क पर खड़े रहे। कई मकानों की दीवारें में धरारे पड़ गई। गनीमत रही कि इस भीषण आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि आग से में रखा कबाड़ का सामान और होजरी फैक्ट्री में स्टॉक के रूप में रखा लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दी है।