लुधियाना: जिले के सलेम टाबरी में स्थित पीरू बंदा में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही है। वहीं आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया। इस घटना को लेकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि कबाड़ के गोदाम की छत पर अचानक आग लगी है। देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। आस पास रिहायशी इलाका होने के कारण अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
