लुधियानाः शहर के समराला चौक पर शुक्रवार सुबह एक पुलिसकर्मी का शर्मनाक व्यवहार करने वाला मामला सामने आया है। जहां, करीब 10:30 बजे कथित तौर पर नशे में धुत एक पुलिसकर्मी चौक के बीचों-बीच सार्वजनिक रूप से पेशाब करता दिखाई दिया। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह पुलिसकर्मी उस व्यक्ति पर भड़क गया और थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वह मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। वहीं व्यक्ति ने घटना का सारा वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें पुलिस कर्मी साफ तौर पर व्यक्ति से बदतमीजी करता नजर आ रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना 7 की पुलिस ने नशे में धुत पुलिस कर्मी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस कर्मी की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी देते पीड़ित युवक ने बताया कि शहर में आज गुरुपुरब को लेकर साफ-सफाई की गई थी। इस दौरान उसे सार्वजनिक जगह पर एक पुलिस कर्मी जो नशे में धुत था, पेशाब कर रहा था। जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह भड़क गया और उसे थप्पड़ जड़ दिया और उसका फोन फैंककर भागने लगा जिसे लोगों ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि थाना -7 की पुलिस को शिकायत दे दी है और वह मामले में पूरी जांच करवाकर न्याय लेकर रहेंगे।
मौके पर पहुंचे थाना-7 के अधिकारी ने शराबी पुलिसकर्मी से पूछताछ की कि वह किस थाने में तैनात है, समराला चौक क्यों आया था और क्या उसने शराब पी रखी थी। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी की मेडिकल जांच करवाने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वह नशे में था या नहीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।