लुधियानाः ताजपुर रोड़ पर शादी समारोह में लौट रहे नशे में धुत कार सवार चालक ने शराब के ठेके में गाड़ी घुसा दी। इस घटना के दौरान ठेके की दीवार टूट गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ठेके की दीवार के साथ-साथ गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना देर रात डेढ़ बजे की बताई जा रही है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के पास मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और टो करके गाड़ी पुलिस कर्मी ले गए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कर्मी ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में पता चला कि गाड़ी में परिवार मौजूद था। लेकिन हादसे के बाद परिवार मौके से चला गया है। इस दौरान पुलिस कर्मी ने कहा कि कार चालक ने शराब पी हुई थी और कार की तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ है। पुलिस ने कहा कि गाड़ी के कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।