अमृतसरः जिले के मजीठा रोड में फोन के लेन-देन को लेकर 2 पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि घटना में एक युवक को गंभीर चोटें आईं। घटना में व्यक्ति का कंधा टूटने की सूचना है। झगड़े की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में रवि नामक व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया, “देर रात कुछ लोग अचानक आ गए। इस दौरान वह बाहर बैठ हुए थे।
इस दौरान 16 लोग आए और सीधे फैक्ट्री में काम करने रहे उसके भाई पर हमला करने लग गए। इस घटना में एक व्यक्ति का उन्होंने कंधा तोड़ दिया। रवि ने बताया कि फोन को लेकर दोनों में विवाद हुआ है। जिसमें कहा जा रहा हैकि परिचित ने 1500 रुपए देकर फोन दिया था। लेकिन 15 मिनट बाद और लोग आ गए, फोन वापिस मांगने लग गए। जब भाई ने फोन दिया और पैसे मांगे तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।”
रवि ने कहा, “इनमें से कई लोग पुरानी रंजिश रखते है। उक्त हमलावार मोहल्ले में गलत काम करते हैं और नशा भी बेचते हैं। पिछले दिनों इन्होंने ईंटों से हमला भी किया था। दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है और वह मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जो भी कानून के अनुसार होगा, उसके मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।