बठिंडाः जिले में टोल प्लाजा पर तेजधार हथियारों से व्यक्ति पर हमला किया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान दिलावर सिंह निवासी रामा मंडी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दिलावर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घायल व्यक्ति ने कहा कि उस पर 15 से 20 लोगों ने तेजधार हथियार से हमला किया है।
पीड़ित ने विधायक, पिता, 2 भाईयों और नगर कौंसल प्रधान पर आरोप लगाए है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दिलावर सिंह ने कहा कि मेरे साथ जो भी मारपीट की गई है, अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरी मौत के जिम्मेदार ये सब लोग होंगे। क्योंकि उन्होंने गुंडे भेजकर मेरी टांगे तुड़वा दीं गईं।
चन्नो शर्मा ढाबे नियर टोल प्लाजा पर करीब 15 से 20 लोगों ने एक साथ आकर हमला किया था। मुझे धमकी दी गई है कि तुम्हारे परिवार को भी मारा जाएगा और तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे। मेरी मांग है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही दिलावर सिंह ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने और राजनीतिक दबाव होने के आरोप लगाए हैं।