लुधियानाः जिले के गांधी कॉलोनी में कुत्तों का आतंक देखने को मिला। एक 9 वर्षीय बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। वह घर से बाहर ही निकला था कि कुत्ते ने बच्चे पर अटैक किया तो वह बचने के लिए भागने लगा। इस दौरान वह सामने एक वाहन में जा टकराया। जिससे वह जमीन पर गिर गया और कुत्ते ने बच्चे को चेहरे पर पंजे और दांत से काट लिया।
CLICK HERE TO WATCH VIDEO
जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। बच्चे के सिर और जबड़े पर कुत्ते के दांत लगे है। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इक्ट्ठे हुए लेकिन लोगों पर भी कुत्ते ने अटैक कर दिया। लोगों के मुताबिक कुत्ता कई लोगों को काट चुका है। बच्चे के जबड़े का प्राथमिक उपचार करवा उसके परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए है।
बच्चे सानिध्य के पिता देसराज ने कहा कि उनका बेटा सुबह दही लेने के लिए गली में जा रहा था। तभी अचानक एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। करीब 1 मिनट तक कुत्ते ने उसके पीछा पड़ा रहा। लोगों ने भी उसे छुड़वाने की काफी कोशिश की लेकिन कुत्ता हलका हुआ था। किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया। सानिध्य का चेहरा खून से लथपथ हो गया। उसे सिविल अस्पताल लेकर आए है जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। अब उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया जा रहा है।