अमृतसरः राज्यसभा सांसदों का एक वफद श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचा। इस दौरान वफद में कई सांसद और उच्च अधिकारी शामिल थे। उन्होंने सबसे पहले श्री दरबार साहिब जी की परिक्रमा की फिर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने माथा टेक सरबत के भले की अरदास की।
इस दौरान राजस्थान में राज्य सभा सांसद नीरज ढांगी ने बताया कि पार्लियामेंट की हमारी एक स्टैंडिंग इंडस्ट्री कमेटी है। जो पंजाब के दौर पर है। जहां हम पंजाब में उद्योग को लेकर रिव्यू कर रहे है। इस दौरान बैठक में फैसला लिया गया कि हम अमृतसर में स्थित श्री दरबार साहिब जाएंगे।
जिसके बाद आज हम श्री दरबार साहिब पहुंचे, यह अवसर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे इतिहासिक ऋण कोई नहीं हो सकता, जहां हमें दरबार साहिब में दर्शन करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि यहां से गुरबाणी ने पूरे विश्व में संदेश दिया है। जहां हमने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नमन किया। उद्योग क्षेत्र पर बात करते उन्होंने कहा कि पंजाब पूरे देश में अपनी अलग ही पहचान रख रहा है, चाहे वह कृषि का क्षेत्र हो या कोई अन्य। इस दौरान राज्यसभा वफद ने जलियांवाला बाग में भी शहीदों को नमन किया।