लुधियानाः पंजाब में लगातार हो रही बारिश से जहां गांवों में पानी भर गया है। वहीं सड़कों की हालत भी बरसात ने खस्ता कर दी है। यही कारण है कि रेलवे स्टेशन के पास तहसील सड़क पर गहरा गड्ढा आज बन गया। सड़क पर बने गहरे गड्ढे की सूचना मिलने पर सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशन मौके पर पहुंचे।
जहां उन्होंने कहा कि आज शाम तक सड़क को ठीक करवा दिया जाएंगा। उन्होंने कहा कि सीवरेज की दीवार टूट गई है, जिसके चलते सीवरेज का पानी रोड़ पर आ रहा है। सीवरेज ब्लॉक होने के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि दीवार को भी दोबारा शाम तक तैयार कर दिया जाएगा। मौके पर मिट्टी की ट्राली बुला ली गई है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर जेई, एसडीओ सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
उन्होंने सभी को शाम तक सड़क को ठीक करने के निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता वह खुद यहां से कहीं नहीं जाएंगे। दरअसल, इस सड़क पर काफी आवाजाही होती है, ऐसे में बड़ा हादसे होने की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर अब गड्ढे को भरने का काम शुरू कर दिया गया है।