होशियारपुरः शहर के मोहल्ला बसंत बिहार में डिप्टी कमिश्नर के आवास के सामने एक दिल दहला देने वाली घटना ने सामने आई है। एक कार चालक ने जानबूझकर स्थानीय निवासी दविंदर सिंह को कुचलने की नीयत से टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
Punjab News: A car rider hits a pedestrian, see CCTV#caraccident #viral #BREAKING #newsupdate #Sivakarthikeyan National Emblem pic.twitter.com/g9D7SJhEMy
— Encounter India (@Encounter_India) September 7, 2025
यह घटना 1 सितम्बर की बताई जा रही है। फुटेज में दिख रहा है कि भारी बारिश के दौरान दविंदर सिंह छाता लेकर सड़क किनारे चल रहे थे। तभी अचानक एक कार ने उन्हें सीधी टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल दविंदर सिंह को मौके पर मौजूद लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका इलाज घर पर जारी है। पीड़ित दविंदर सिंह के बेटे ने मामले में सिटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही जांच में कोई ठोस कदम उठाए गए हैं। इस लापरवाही से स्थानीय लोगों में गुस्सा और डर दोनों देखा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, दविंदर सिंह पहले भी सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी पुरानी राजनीतिक या व्यक्तिगत रंजिश के चलते यह हमला किया गया हो। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर डीसी आवास के सामने वाली गली में ऐसी वारदात हो सकती है, तो शहर के बाकी हिस्सों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा है। घटना के बाद से ही इलाके के लोग खासे सहमे हुए हैं। दविंदर सिंह ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने का फैसला किया है। परिवार और रिश्तेदारों को आशंका है कि यह हमला उनकी जान लेने की साजिश हो सकता है।