अबोहरः पंजाब में घने कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसों की घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं गांव काला टिब्बा के पास देर रात एक कार और कैंटर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कैंटर ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा हैकि जब दोनों वाहन काला टिब्बा के पास पहुंचे, तो उनमें टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर की आवाज करीब आधा किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
बताया जा रहा है कि कार में एयरबैग खुलने से ड्राइवर की जान बच गई, हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं केंटर एक खंभे को तोड़ते हुए पेड़ से टकराकर रुक गया। आसपास के लोगों ने तुरंत 112 हेल्पलाइन और सड़क सुरक्षा फोर्स को सूचना दी। टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थाना सदर के प्रभारी रविंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
वहीं पुलिस के अनुसार, यह हादसा कार ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। जानकारी मिली है कि केंटर का ड्राइवर धूम सिंह राठौर, अमरोहा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह कलरखेड़ा से किन्नू लोड करने के बाद यूपी जा रहा था। वहीं, कार ड्राइवर दिलबाग सिंह जो महेंद्रगढ़, हरियाणा का रहने वाला है। अबोहर की ओर से अपने गांव जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।