चंडीगढ़: डेल्टा ट्रैवल्स कंपनी की बस फ्लाईओवर से उतरते समय हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी बस का अचानक टायर फट गया और बस नियंत्रण से बाहर हो गई। इस दौरान बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर पुल की दीवार से जा टकरा गई। गनीमत रही कि बस ने दीवार को तोड़ा नहीं और पुल के ऊपर से नीचे नहीं गिरी वरना यह हादसा खतरनाक हो सकता था।
घटना के दौरान बस में करीब 13 सवारियां थीं। इस घटना को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक पुल के ऊपर जाम लगा रहा। बरनाला निवासी लाडी बस का ड्राइवर और अमृतसर का स्वर्ण सिंह कंडक्टर बस में मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम के वरिंदर सिंह, कांस्टेबल चमकौर सिंह और लेडी कांस्टेबल काजल मौके पर पहुंचीं और सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान बस के ड्राइवर की टांगें स्टेयरिंग के नीचे फंस गईं।
सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम और कुछ स्थानीय लोगों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद रॉड और कटर से ड्राइवर को बाहर निकाला। जिसके बाद एम्बुलेंस बुला कर ड्राइवर को डेरेबास्सी के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां ड्राइवर की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस तरफ बस दीवार के साथ जाकर टकराई उसे तरफ सामने से एक ऑटो आ रहा था जिसने सामने से बेकाबू बस को देखते हुए ब्रेक लगा दिए। वह ऑटो भी पलट गया।