मोहालीः पंजाब में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर भरे पानी ने जहां नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। वहीं बरसात का पानी निकलने के बाद सड़कों की खस्ता हालत सड़क हादसों को न्यौता दे रही है। यह हाल खरड़ की सड़कों का है। जहां अमृतसर में श्री दरबार साहिब से माथा टेककर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
दरअसल, श्रद्धालु अमृतसर में श्री दरबार साहिब से माथा टेककर केरला वापिस लौट रहे थे। इस दौरान ड्राइवर रास्ता भूल गया और वह बस को खरड़ शहर में ले गया। जहां सड़कों पर 3 से 4 फीट बने खड्ढों में बस हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में बस के टायर गड्ढे में फंस गए। काफी देर तक बस को निकालने के प्रयास किए गए। लेकिन बस नहीं निकली।
जिसके बाद इलाका निवासियों ट्रैक्टरों की मदद से बस को गड्ढे से निकाला। लोगों का कहना हैकि बरसात के कारण सड़क की हालत खस्ता हो गई है। जिसके चलते सड़क पर 3 से 4 फीट गहरे गड्ढे बने हुए है जो बड़े हादसों का न्यौता दे रहे है। लोगों ने कहाकि यही कारण है कि बस भी इन गड्ढों के कारण हादसे का शिकार हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बस में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

