नवांशहरः चंडीगढ़ चौक में गर्भवती महिला ने धरना लगा दिया है। महिला के धरने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। महिला की पहचान रविश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला 9 महीने की गर्भवती हैं। महिला का आरोप है कि उसके साथ परिवार के सदस्य अत्याचार कर रहे हैं। वह पिछले 6 महीनों से विभिन्न कार्यालयों में न्याय की मांग के लिए भटक रही हैं, लेकिन किसी प्रभावशाली व्यक्ति के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसी भी कार्यालय ने उनकी बात नहीं सुनी।
महिला का कहना हैकि वह रात को अपने बच्चों को लेकर गुरुद्वारों में समय बिता रही हैं और उन्हें घर वापस जाने नहीं दिया जा रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रमुख अवतार सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला के धरने को खत्म करवाया। थाना प्रमुख ने महिला को आश्वासन दिया है कि उसे न्याय मिलेगा। उन्होंने अपनी गाड़ी में उन्हें थाना सदर बंगा भेजा और संबंधित थाने के अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रमुख डॉक्टर महताब सिंह के आदेश के तहत कथित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।