मानसाः पंजाब में बढ़ रहे कोहरे के दौरान सड़क हादसों में भी बढ़ौतरी होने लगी है। वहीं ताजा मामला जिले के कस्बा बरेटा से सामने आया है। जहां बच्चों से भरी बीएमडी स्कूल की बस और ब्रीजा कार की टककर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 9 स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। घटना में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Punjab News: बच्चों से भरी BMD School Bus और कार की टक्कर में 9 घायल, मची चीख पुकार#PunjabNews #BMDSchoolBus pic.twitter.com/kBhEPSC6eK
— Encounter India (@Encounter_India) November 19, 2024
हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना हैकि टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे बस में मौजूद बच्चे घायल हो गए। घटना के दौरान बच्चों में चीख पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल बस ड्राइवर सुखपाल सिंह और 50 वर्षीय स्कूल की महिला कर्मचारी बलवीर देवी, 6 वर्षीय शिवम, 14 वर्षीय नवजोत कौर, 12 वर्षीय अमनदीप कौर, 10 वर्षीय मनवीर सिंह, 3 वर्षीय तमन्ना, 7 वर्षीय वंशिका और 6 वर्षीय गुरलीन कौर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं ब्रेजा कार का ड्राइवर योगेश शर्मा और उनका बेटा भी हादसे में घायल हो गए। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे डीएसपी बुढलाडा गमदूर सिंह चाहल और एसएचओ सिटी सुखजीत सिंह ने अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों से बातचीत की और डॉक्टरों को इलाज में कोई कमी न रखने की हिदायत दी। एसएचओ अमरीक सिंह ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
