अमृतसरः नशे के खिलाफ पंजाब में चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों को गिरफ्तार करके नशीला पदार्थ बरामद किया जा रहा है। वहीं आज कमिश्नरेट पुलिस ने बीएसअफ और राजस्थान टीम के साथ मिलकर बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 60.302 किलो हेरोइन बरामद की।
वहीं 9 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह पाकिस्तान आधारित समग्लर तनवीर शाह और कनाडा आधारित हैंडलेर जॉबन कलेर चला रहे थे। यह हेरोइन बारमेर राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से पकड़ी गई है। डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तारियां पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से की गई हैं। इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है।