अमृतसरः अजनाला के गांव तलवंडी के निवासी 8 साल का अभिजोत पिछले 3 सालों से किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। अब पंजाब सरकार के सहयोग से नई जिंदगी की उम्मीद की ओर बढ़ रहा है। हाल ही में आई बाढ़ के कारण उसका घर और जमीन पूरी तरह पानी में डूब गए थे, जिससे परिवार बच्चे का ईलाज करवा पाने में असमर्थ था।
बच्चे की हालत की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तुरंत ट्वीट करके घोषणा की कि अभिजोत का पूरा इलाज सरकार की ओर से करवाया जाएगा। अब बच्चे को अमृतसर के बेबे नानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका मुफ्त ईलाज चल रहा है। बच्चे की चाची जबनप्रीत कौर ने बताया कि अभिजोत का ईलाज पहले भी चंडीगढ़ से चलता रहा, लेकिन दवाइयों और इलाज के खर्चों के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। बाढ़ के कारण घर और खेत तबाह होने से पिछले 15-20 दिनों से इलाज पूरी तरह रुका हुआ था। एक राहत टीम ने जब बच्चे की खराब हालत देखी तो उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद ही यह मामला मुख्यमंत्री मान तक पहुंचा।
परिवार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार के हस्तक्षेप से उन्हें फिर से जीवन की उम्मीद मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अभिजोत जल्द स्वस्थ होकर स्कूल जा सकेगा। इस मामले में बेबे नानकी अस्पताल की डॉ. सिमरजीत कौर ने मीडिया को बताया कि बच्चे को 3 सालों से किडनी की बीमारी है। वह क्लिनिकली स्थिर है लेकिन पूरे शरीर में सूजन है। पहले बच्चे का ईलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा था। डॉ. सिमरजीत ने कहा कि अब अस्पताल की पूरी टीम उसका ध्यानपूर्वक इलाज कर रही है और मुख्यमंत्री की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सारा ईलाज मुफ्त किया जाए।
बाढ़ से तबाही झेल रहे परिवार के लिए यह सरकारी मदद किसी बड़े सहारे से कम नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल अभिजोत के लिए जीवन का रास्ता है, बल्कि अन्य पीड़ित परिवारों के लिए भी उम्मीद का संदेश है कि सरकार उनके साथ खड़ी है।