संगरूर: जिले के गांव घाबदा में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र से 8 मरीज पुलिस और नर्स पर हमला कर फरार हो गए। पुलिस कर्मचारी मलकीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले भी कई मरीज इस नशा मुक्ति केंद्र से भाग चुके हैं।
इस केंद्र में NDPS एक्ट के तहत नशा करने वाले व्यक्ति दाखिल थे। पुलिस कर्मचारी ने बताया कि नर्स के सिर पर भी चोट लगी है। पुलिस कर्मचारी मलकीत सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी घाबड़ां नशा मुक्ति केंद्र में थी। उस समय खाने का समय था और नर्स दवा देने मरीजों के पास गई थी। इस दौरान मरीजों ने पहले नर्स को धक्का दिया जिससे उसे चोट लगी। फिर वे मलकीत सिंह की ओर बढ़े और गला घोंटने की कोशिश की। इसके बाद वे उन्हें नीचे गिरा कर भाग गए।
इस दौरान कई मरीज भागना चाहते थे, लेकिन केंद्र के कर्मचारियों ने मामले को संभाल लिया। फिर भी 8 मरीज भागने में सफल रहे। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने इसके बाद इन 8 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार मरीजों की तलाश कर रही है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।