एसएएसनगर: आईटी सिटी थाना के अंतगर्त आते इलाके में पति से परेशान 8 महीने की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 24 वर्षीया गुरशरण कौर के रूप में हुई है। आईटी सिटी थाना ने मृतका के पति दलजीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में मृतक की मां बलबीर कौर ने बताया कि गुरशरण कौर की शादी लगभग दस महीने पहले सैशन मजरा गांव के निवासी दलजीत सिंह से हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति द्वारा दहेज के लिए मारपीट और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत कर रही थी। परिवार ने उसे बार-बार समझौता करने की सलाह दी, पर स्थिति नहीं सुधरी।
उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार दलजीत सिंह सुबह अपनी पत्नी को दवा के लिए डॉक्टर के पास लेकर गया था। वह दोपहर में घर वापस आया जब घर के अन्य सदस्य बाहर थे। फिर वह यह कहकर घर से चला गया कि वह लंगर में सेवा करने जा रहा है, जबकि गुरशरण कौर घर में अकेली थी।
इस दौरान उसने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगा ली। पति ने उसे लटकता पाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों, मेडिकल रिपोर्टों और अन्य सबूतों के आधार पर पूरी जांच की जा रही है।
