अमृतसर। बीएसएफ ने गांव बल्डवाल में एक खेत से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। खेत से बरामद 2 बड़े पैकेटों से 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन, 50 जिंदा कारतूस, 2 ग्रेनेड, आइईडी एक रिमोट डिवाइस, 2 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और साढ़े 7 किलो हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पंजाब में हो रहे ग्रेनेड हमलों के बाद सीमा सुरक्षा बल द्वारा बरामद की गई हथियारों की यह खेप बड़ी उपलब्धि है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह खेप यहां तक कैसे पहुंची।
सीमा सुरक्षा बल व पंजाब पुलिस की ओर से इस खेत के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। उधर, गुरदासुपर सेक्टर की बीओपी आबाद पर गांव गोला ढोला के एक खेत से भी एक हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया है। इस पैकेट में 500 ग्राम हेरोइन थी। इसके अलावा गांव शाहपुर में एक घर से एसटीएफ ने 800 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। पाकिस्तान से मंगवाई गई हथियारों की खेप के साथ लुधियाना के तस्कर गुरविंदर सिंह को काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी से 5 पिस्तौल, 5 मैगजीन बरामद करके स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) के थाने में केस दर्ज करवाया गया है। जांच में सामने आया है कि गुरविंदर सिंह अमेरिका में बैठे विपुल शर्मा और गुरलाल सिंह के आदेश पर हथियारों के साथ-साथ हेरोइन और हवाला का भी कारोबार कर रहा है। सीआई की टीम को सूचना मिली थी कि लुधियाना का गुरविंदर सिंह आइ-20 कार (पीबी 09 टीएन 0209) में हथियारों की खेप लेकर सोनीपत जा रहा है।