संगरूरः पुलिस ने नशे और क्राइम की वारदातों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नशा तस्करों के लिए जाली दस्तावेज तैयार कर जमानत करवाने का काम करते थे। इस गिरोह के 8 आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी हेडक्वार्टर दिलप्रीत सिंह ने बताया कि जिले में शुरू की गई “वॉर ऑन ड्रग्स” मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी टीम ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। दरअसल, थाना सिटी-1 के एरिया में नशा तस्करों के लिए जाली दस्तावेज तैयार कर जमानत करवाने वाले गिरोह के 8 आरोपियों को उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जाली दस्तावेज, कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, लेमिनेट व मोबाइल फोन बरामद किए गए।