MTP Meharban Singh की Jalandhar हुई वापसी
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा 31 IAS/PCS अधिकारियों के साथ लोकल बॉडी विभाग के 78 अफसरों के तबादले कर दिए है। इस लिस्ट के अनुसार MTP Meharban को जालंधर में तैनात कर दिया गया है। वहीं ATP पूजा मान का तबादला जालंधर से अमृतसर हो गया है। इनके साथ ही नगर कौंसिल और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों के तबादले भी बड़े स्तर पर हुए है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में मौजूद है।









