लुधियानाः जिले के न्यू करतार नगर में 7 महीने की बच्ची घर से लापता हो गई। घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है। बच्ची के माता-पिता मदद की गुहार लगा रहे हैं। इलाके में दहशत का माहौल है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए तरसेम लाल ने कहा कि उन्हें भतीजे का फोन आया कि बच्ची घर से लापता हो गई है। घटना के दौरान वह जीरकपुर में थे और मामले के बारे में पता चलने पर वह तुरंत घर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में 3 व्यक्ति बाल्टी लेकर घूमते हुए दिखाई दिए है।
वहीं महेश महाजन ने बताया कि देर रात परिवार ने देखा कि घर से बच्ची गायब थी। जिसके बाद आस-पड़ोस में बच्ची को लेकर पूछताछ की लेकिन कुछ नहीं पता चला। वहीं सीसीटीवी फुटेज कैमरे चैक किए तो देर रात सीसीटीवी फुटेज में 3 व्यक्ति बाल्टी लेकर घूमते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए है। वहीं सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए 3 संदिग्ध को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
वहीं बच्ची पिता ने बताया कि बेटी दिव्यांशी अपनी मां के साथ बेड पर सो रही थी। अल सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब घर की बड़ी बेटी पीहू बेड से नीचे गिरी तो वह रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर मां मीत कौर की आंख खुली तो उसने बेटी दिव्यांशी बेड पर नहीं थी। उसने तुरंत शोर मचाया और बाकी पारिवारिक सदस्यों को इक्ट्ठा किया। परिवार के सभी सदस्यों ने बच्ची को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।