मोगाः क्राइम की वरादातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, थाना बधनी कलां पुलिस ने खेतों में लगी मोटरों से केबल और ग्रिप चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसएसपी अजय गांधी की अगुवाई में डीएसपी अनवर अली और थाना बधनी कला के प्रभारी एसआई गुरतेज सिंह की टीम ने एएसआई जसवंत सिंह के नेतृत्व में 16 और 17 अगस्त की दरमियानी रात गश्त करते हुए गांव लोपो इलाके में चोरी करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ गोरा, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, निर्भय सिंह, अमनदीप सिंह उर्फ अमना, पवनदीप सिंह उर्फ मोमनी और मेला सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी लुधियाना के डांगिया गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना बधनी कला, जिला मोगा में BNS 2023 की धारा 305 और 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।