अमृतसरः श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कारवाई की है। विभाग ने एक आरोपी को बड़ी मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी मलेशिया से आया था। चेकिंग के दौरान उसके पास से 7 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है।
यात्री मलेशिया एयरलाइन में कुआलालमपुर से अमृतसर पहुंचा था। जब वह एयरपोर्ट पर चेकिंग लाइन से गुजर रहा था तो विभाग को शक हुआ। जिसके बाद उनकी जांच की तो उसके पास से गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन 7 किलो के करीब निकला। जिसके बाद तुरंत ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू की गई है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी की वह गांजा किस मकसद से लेकर आया था और यहां किसे सप्लाई किया जाना था।