तरनतारनः विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव कोट मोहम्मद खां में दो गुटों के विवाद के मामले में सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह का गोली मारकर कत्ल करने के मामले में सरपंच सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के लिए एसपी (आई) अजयराज सिंह की अगुआई में एसआईटी भी बना दी गई है। गिरफ्तार किए आरोपियों सरपंच कुलदीप सिंह, अर्शप्रीत सिंह कालू, हरपाल सिंह, राजनदीप सिंह बिल्लू, गुरसेवक सिंह पलविंदर सिंह व जोरावर सिंह को आज अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जान गंवाने वाले सब इंस्पेक्टर के परिवार को 2 करोड़ की एक्सग्रेशिया ग्रांट देने की घोषणा की है। डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट डाल कर कहा कि एक करोड़ की ग्रांट प्रदेश सरकार देगी और एक करोड़ का भुगतान पुलिस भलाई बीमा योजना के तहत एचडीएफसी बैंक करेगी। स्बा भिखीविंड में निवासी सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह इस समय थाना गोइंदवाल साहिब के एडिशनल एसएचओ थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव कोट मोहम्मद खां के सरपंच कुलदीप सिंह व अर्शप्रीत सिंह कालू का गुट 20 दिन से आमने-सामने हो रहा था।
बुधवार रात को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर गांव कोट मोहम्मद खां निवासी जशनप्रीत सिंह व सोनूप्रीत कौर ने शिकायत देकर बताया कि दोनों गुट विवाद करते हुए गोलियां चला रहे हैं। इसके बाद एएसआई जसबीर सिंह, डीएसपी अतुल सोनी और सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह मौके पर पहुंचे और देखा सरपंच कुलदीप सिंह और दूसरे गुट के अर्शप्रीत सिंह कालू गुंडागर्दी कर रहे थे। जिसको लेकर जब पुलिस टीम पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी के सब इंस्पेक्टर पर गोली चला दी।
डीएसपी सोनी ने कहा कि पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की थी लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा थी। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि एसपी (आई) अजयराज सिंह की अगुवाही में कार्रवाई की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी गोली लगने से जान गंवाने वाले सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की दोनों बेटियां हाल ही में विदेश से लौटी हैं। बेटा शुक्रवार रात कनाडा से लौटेगा। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। साले गगनदीप सिंह ने मांग की कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व उप राष्ट्रपति श्री कृष्ण कांत के पैतृक गांव कोट मोहम्मद खां में पहली बार ऐसी घटना हुई, जिसने ग्रामीणों को शर्मसार कर दिया है।