मोहालीः पंजाब में लगातार पुलिस अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। इसी के चलते आज फिर से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलें किए गए। जारी सूची में 6 आईएएस अधिकारी और एक पीसीएस अधिकारी शामिल है। 9 दिनों बाद मार्कफेड के एमडी पद से हटाए गए 2011 बैच के IAS अधिकारी गिरिश दयालन को नई नियुक्ति मिल गई।
सरकार ने उन्हें डायरेक्टर जनरल स्कूल के पद पर नियुक्त किया है। इसके अलावा, लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर के पद से हटाए गए जितेंद्र जोरवाल की भी नई नियुक्ति कर दी गई है। उन्हें पटियाला में कर और आबकारी विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
वहीं राजीव प्रसाद को पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर लगाया गया है। विजे बुबलानी पटियाला मंडल के नए कमिश्नर बनेंगे। मोहिंदर पाल को सचिव उद्योग और वाणिज्य, साथ ही इस विभाग के डायरेक्टर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। गुरिंदर पाल सिंह सहोता को कार्यकारी डायरेक्टर पंजाब पिछड़ी जाति वित्तीय कॉर्पोरेशन में लगाया गया है। PCS मनजीत चीमा को डायरेक्टर कॉलोनाइजेशन के तौर पर नियुक्त किया गया है।