बठिंडाः रेलवे कर्मी पर हमला करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते रेलवे कर्मी प्रेम कुमार पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। इस घटना में आरोपियों ने प्रेम कुमार की बर्बरता से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल प्रेम को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पवन उर्फ सुखी, जतिंदर कुमार उर्फ बाजा, सोनू उर्फ कलयुग, नरेंद्र उर्फ काकू, अजय उर्फ बीलू, हनी उर्फ बीजी और बलविंदर सिंह उर्फ बुबम शामिल हैं।
डीएसपी हीना गुप्ता बताया कि प्रेम कुमार रेलवे में नौकरी करता है और साथ ही समाज सेवा भी करता है। उक्त आरोपियों और प्रेम कुमार के बीच मनमुटाव था, जिसके कारण इन सभी ने एक दुश्मनी के चलते जब प्रेम कुमार रात लगभग 8:45 बजे अपना काम खत्म करके अपने घर की ओर पैदल जा रहा था। जब वह आर.ओ. वाले ग्राउंड के पास पहुंचा, तो गली में अचानक पवन उर्फ सुखी अपने साथियों के साथ आया, जिनके पास राड और किरपाणसे उस पर हमला कर दिया और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
डीएसपी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए कुछ आरोपियों ने पुल से छलांग लगा दी। इस दौरान 4 आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। जांच में सामने आया है कि आरोपियों पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।