अमृतसरः श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 2 यात्रियों को काबू करके भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों यात्री क्वालालंपुर से आए है। कस्टम विभाग ने यात्रियों के कब्जे से 67,600 विदेशी सिगरेट बरामद की हैं। बरामद सिगरेटों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों यात्री एयर एशिया की फ्लाइट से क्वालालंपुर से अमृतसर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर नियमित जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को यात्रियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उनकी गहन तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान उनके सामान से बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की सिगरेट बरामद हुई, जिन्हें अवैध तरीके से भारत लाने का प्रयास किया जा रहा था। कस्टम विभाग ने तुरंत सिगरेटों को जब्त कर लिया और दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिगरेटों को बिना शुल्क चुकाए तस्करी के जरिए लाया जा रहा था, जो कस्टम कानूनों का उल्लंघन है। अधिकारियों के अनुसार इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कोई संगठित तस्करी गिरोह तो सक्रिय नहीं है। कस्टम विभाग ने स्पष्ट किया है कि एयरपोर्ट पर अवैध सामान की तस्करी के खिलाफ सख्त निगरानी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।