पठानकोटः पंजाब में लगातार बारिश से हालत बिगड़ने शुरू हो गए है। पठानकोट में जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे स्थित चक्की खड्ड पर पुराना बंद पड़ा पुल पानी की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया है। वहीं रणजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। वहीं आज दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पठानकोट के अर्ध पहाड़ी धार ब्लॉक में रात भर से हो रही बारिश ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया।
Read in English:
Six-Year-Old Boy Swept Away in Floodwaters Amid Heavy Rain in Pathankot
पठानकोट के धार कलां क्षेत्र अधीन आते गांव ढांगू सुराह के रहने वाले परिवार का 6 साल का बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। इस हादसे में मासूम की जान चली गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार मासूम साहिल उफनती बेगमपुरा धाम के निकट ढांगू सुराह खड्ड में पानी को देखने निकला था। घर से मुश्किल 100 मीटर दूर किनारे खड़े होकर वह पानी के शोर में खोया था।
तभी अचानक मिट्टी खिसकने से उसका पांव फिसल गया और खड्ड के पानी के तेज बहाव में बह गया। कुछ ही पलों में खिलखिलाती हंसी खामोशी में बदल गई। गांव के लोग बच्चे को बचाने के लिए भागे और पानी से साथ बहते हुए बच्चे को निकलने की कोशिश करते रहे। साहिल आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला। ग्रामीण ने उसे एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे मृत घोषित कर दिया। साहिल के पिता परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए मणि महेश यात्रा पर गए हैं और पीछे उनके घर का चिराग बुझ गया। बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।