अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनकी टीम ने 2 नशा करटल्स का पर्दाफाश करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 9.066 किलो हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस कमिशनर ने खुलासा किया कि इस नेटवर्क के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड हरप्रीत उर्फ़ हैप्पी जट्ट है। जो विदेश में बैठकर पाकिस्तानी तस्करों के साथ मिलकर अपना नेटवर्क चला रहा था।
वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने साथियों का समन्वय करता था और ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजी जाने वाली हेरोइन की खेप रिसीव करवा रहा था। कार्रवाई के दौरान सबसे पहले हनी नाम के एक युवक से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसकी पूछताछ के आधार पर परमजीत पारस को पकड़ लिया गया, जिसके पास से 5 किलो हेरोइन मिली। आगे की जांच में गुरप्रीत गोपी के पास से 3 किलो और हेरोइन बरामद हुई। इन लोगों ने नशे की डिलीवरी के लिए कई लैंडमार्क जैसे बिलबोर्ड, खम्भे या डंपयार्ड का इस्तेमाल किया।
हैरानी की बात यह है कि इस नेटवर्क में दो महिलाओं की भी संलिप्तता सामने आई। जसबीर कौर वासी तरनतारन के पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं सरकारी प्राथमिक स्कूल की टीचर कुलविंदर कौर से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस कमिशनर ने कहा कि इस तरह प्रतिष्ठित पेशों से जुड़ी महिलाओं का नशे के गंदे धंधे में फंसना बहुत चिंताजनक और खतरनाक प्रवृत्ति है। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हैप्पी जट्ट के खिलाफ पहले से ही 25 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें नशा तस्करी, जबरन वसूली, हत्या का प्रयास और यूएपीए मामले भी शामिल हैं। इस नेटवर्क के वित्तीय लिंक और पाकिस्तानी तस्करों के साथ अन्य कनेक्शन खंगालने के लिए जांच जारी है।