पटियालाः पुलिस द्वारा लगातार क्राइम की वारदातों को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं राजपुरा में जीआरपी पुलिस द्वारा प्लेटफार्म पर विशेष चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग बरामद हुआ। दरअसल, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर पुलिस ने बरामद किए लावारिस पीठू बैग की तालाशी ली तो उसमें कपड़ों में लिपटे हुए 6 देसी पिस्तौल 32 बोर. मैगज़ीन और 3 स्पेयर खाली मैगज़ीन बरामद की गई।
इस दौरान पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जीआरपी चौकी इंचार्ज एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की हिदायतों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस राजपुरा ने यह हथियार बरामद किए है। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। वहीं स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जल्द आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।