अमृतसरः कमिशनरेट पुलिस ने गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई चैन को बड़ा झटका देते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक सुनियोजित और गुप्त कार्रवाई के दौरान गुमटाला चौक पर नाकाबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जेसे हथियारों और गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद की गई। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेअंत सिंह को पकड़ा गया।
उसके कब्जे से 2 पिस्टल (.32 बोर), 2 कारतूस, 1 पिस्टल (.315 बोर) सहित 2 कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई। उससे पूछताछ के बाद गुरपिंदर सिंह उर्फ साजन को गिरफ़्तार किया गया। जिसके बाद योद्धवीर सिंह उर्फ योद्धा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल (.32 बोर) और 1 रिवॉल्वर (.32 बोर) बरामद हुए। कुल मिलाकर पुलिस ने 5 पिस्टल (.32 बोर), 1 रिवॉल्वर (.32 बोर), 1 पिस्टल (.315 बोर), 4 कारतूस और 1 कार बरामद की है।
डीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपी पहले भी अलग-अलग आपराधिक मामलों में गिरफ्तार रह चुके हैं। बेअंत सिंह के खिलाफ 3 और योद्धवीर सिंह के खिलाफ 4 पुराने केस दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से गैंगस्टरों की हथियार सप्लाई चैन को बड़ा झटका लगा है और शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी। इस मामले में असला एक्ट के तहत थाना कांटाउनमेंट में मामला दर्ज कर रोज़गार चल रही जांच शुरू कर दी गई है।