लुधियानाः श्रृंगार सिनेमा रोड़ पर स्थित सत्यम अस्पताल में 6 महीने की बच्ची को मौत को लेकर भारी हंगामा शुरू हो गया। मिली जानकारी के अनुसार परिवार किले मोहल्ले का रहने वाला है और उनकी 6 महीने की बच्ची की ईलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची की पहचान मायरा के रूप में हुई है। परिवार के 3 बच्चे और में 2 बेटे को एक बेटी है, लेकिन बेटी की आज ईलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची की माता नायरा ने कहा कि उसकी बेटी देर रात ठीक हो गई थी।
इस दौरान डॉक्टर ने चैकअप भी किया था, लेकिन उसके बाद डॉक्टर ने दवाई दी थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मां ने कहा कि बेटी ने देर रात उससे रोटी भी मांगी थी। परिवार ने कहा कि ठंड लगने से उसे निमोनिया हो गया था। परिवार ने बताया कि 2 दिन पहले ही बेटी को उपचार के लिए वह अस्पताल में लेकर आए थे। परिवार के अनुसार बच्ची को निमोनिया की शिकायत थी, जिसके कारण उसे सत्यम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा बच्ची को गलती दवाई दे दी थी, जिसके बाद उनकी बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिवार द्वारा अस्तपाल में भारी हंगामा किया गया। इस दौरान अस्पताल के शीशे भी तोड़े गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को शांत करवाया गया है। मीडिया को जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे है। बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।