नंगल: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं नंगल में दो-मार्गी राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सटेंशन 503 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा से संबंध रखने वाले 6 कबड्डी खिलाड़ी इस सड़क हादसे का शिकार हो गए।
जानकारी के अनुसार खिलाड़ी हरियाणा से हिमाचल मैच खेलने के लिए जा रहे थे। इस दौरान गांव ब्रह्मपुर के पास 2 ट्रकों से कार टकरा गई। घटना में कार उनके बीच फंस गई। बताया जा रहा है कि इन 6 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों द्वारा पीजीआई रैफर कर दिया गया है। जबकि 4 खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज जारी है।