अमृतसरः जिले की पुलिस को चोरी एवं सड़क अपराधों के मामलों में कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों की टीमों द्वारा कुल 53 चोरी किए वाहन बरामद किए गए। इस संबंध में जानकारी पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बरामद वाहन में 22 मोटरसाइकिल, 16 एक्टिवा, 2 कारें, 2 ट्रक और एक स्कूटर शामिल हैं। यह सारी रिकवरी विभिन्न थानों द्वारा की गई। जोन वन (सी डिवीजन, ई डिवीजन, इस्लामाबाद इलाके) से 21 वाहन बरामद हुए, जिनमें 16 एक्टिवा और 5 मोटरसाइकिलें हैं।
जोन टू (सिविल लाइन और कैंटोनमेंट) से 5 वाहन मिले, जबकि जोन थ्री (ए, बी डिवीजन, मकबूलपुरा, गेट इलाके) से सर्वाधिक 27 वाहन बरामद किए गए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि छोटी चोरी और स्नेचिंग आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डालते हैं, इसलिए पुलिस इन मामलों को बड़ी संवेदनशीलता से लेती है। उन्होंने बताया कि कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि बरामद वाहनों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जल्द से जल्द मालिकों को लौटाया जाएगा। संभावना है कि शुक्रवार या शनिवार तक अधिकांश वाहन लोगों के हवाले कर दिए जाएँ। साथ ही, थानों के बाहर खड़े पुराने माल मुकदमे वाले वाहनों की निस्तारण (डिस्पोज़ल) के लिए भी कार्रवाई तेज की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने सभी DCP, ACP और थाना स्तर की टीमों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि अमृतसर पुलिस भविष्य में भी अपराध रोकथाम और लोगों को राहत देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।