बठिंडा: पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम को तेज करते हुए गांव बीड़ तालाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से आधा किलोग्राम हेरोइन और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरिंदर ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन लाकर अधिक दामों में बेच रहा था। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई नशा तस्करों पर नकेल कसने की एक बड़ी कदम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले पुलिस ने 40 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की थी। जिसके बाद अब भारी मात्रा में नशे की दूसरी बड़ी रिकवर की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में खलबली मच गई है और आम लोगों में पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।