बठिंडाः जिले में बढ़ रही क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तेजधार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि ये युवक दूसरे पक्ष से लड़ाई करने के लिए पहले से तय समय पर पहुंचे थे। ये लोग कार में बेसबॉल, तलवारें और चाकू जैसे हथियार लेकर आए थे। डीएसपी सिटी-2 सरबजीत सिंह बराड़ के अनुसार, गिरफ्तार युवक गांव भोखड़ा के आसपास के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही कैंट पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर इन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने कुल 10 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इनमें नवदीप सिंह, विकी सिंह, संदीप सिंह, हरसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। इनके अलावा सहज, जोत, ज्ञानी, तेजी और 4-5 अज्ञात युवकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि गांव में एक मामूली विवाद के कारण युवकों ने लड़ाई का समय तय किया था। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। बच्चों को समय पर घर लौटने के लिए कहें और उनसे पूछताछ करें कि वे कहां जा रहे हैं।