पटियालाः समाना में स्कूल वैन और टिप्पर की टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई, वहीं 8 बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा बच्चों का उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 4 बच्चों सहित ड्राइवर की भी मौत हो गई है। हादसे को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं बच्चों में डर का माहौल पाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना गांव नुसुपूर में यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। हादसे में स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। वहीं टिप्पर भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना बच्चों को परिजनों को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार स्कूल में छुट्टी होने के बाद इनोवा वैन बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने के लिए जा रही थी। इस दौरान गांव नुसुपुर के पास यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि ये छात्र भूपिन्द्र इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के हैं। इस दुर्घटना से स्थानीय समुदाय में चिंता और दहशत का माहौल पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सरकार और स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना की जांच का वादा किया है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।