अमृतसरः थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी आलम विजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना मोहकपुर के अधीन आते इलाके में ई-रिक्शा बैटरी चालक से 3 हजार रुपए की नगदी और फोन छीनकर लुटेरे फरार हो गए थे।
इसी तरह थाना मोहकरपुर के अधीन आते इलाकेे में सुबह 4 बजे के करीब सब्जी मंडी जा रहे व्यक्ति को रोककर लुटेरों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की थी, लेकिन उक्त व्यक्ति बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। इसी तरह सुल्तानविंड थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में 7 युवक एक युवक से मोबाइल फोन और 10 हजार लूटकर भाग रहे थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
जिस पर आज थाना मोहकमपुर की पुलिस ने लुटेरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सागरदीप सिंह उर्फ सागर, गुरजीत सिंह उर्फ मोनू, असीस अमृत और दिलप्रीत सिंह उर्फ प्रीत के रूप में हुई है। वहीं इनके साथ पांचवां आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना के वक्त इस्तेमाल की गई एक्टिवा, 2 मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।