अमृतसर: देश भर में एक ओर श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत आने वाले गांव साहोवाल में आतंकियों द्वारा दी जाने वाली बड़ी वारदात को पुलिस और बीएसएफ ने नाकाम किया है। पुलिस ने 2 बोरी भरी आरडीएक्स और असहला (हथियार) की बरामद की है। जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पड़ने वाले गांव चक वाला दरिया के एक किसान के खेतों से पंजाब पुलिस और बीएसएफ 117 बटालियन द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और आरडीएक्स बरामद किया हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान के गेहूं के खेतों में मिले 2 बड़े पैकेटों में से 5 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 8 मैगजीन, 220 जिन्दा कारतूस, 4.50 किलो विस्फोटक सामग्री (आरडीएक्स), 2 बैटरी चार्जर और 2 रिमोट बरामद किए गए हैं। इसके घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मौके पर पुलिस की टीमें पहुंचकर इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।