मोगाः जिले में लूटपाट की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और तेजधार हथियार बरामद किए है। मामले की जानकारी देते डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि राजदीप सिंह ने शिकायत दी थी कि 6 जुलाई की देर रात को वह बुलेट पर सवार होकर गांव आ रहा था।
इस दौरान रास्ते में 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। जहां आरोपी सुखदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह ने उसके साथ मारपीट की और उसका बुलेट व फोन छीन कर वह फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू की। जिसके बाद आज पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल और फोन बरामद किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।