लुधियाना: जिले में सिविल अस्पताल के पास फील्डगंज इलाके में पाइल्स केयर सेंटर में बच्ची की ईलाज के दौरान मौत हो गई। 24 घंटों के भीतर शहर में दूसरी बच्ची की मौत की घटना सामने आई है। इससे पहले सुबह सत्यम अस्पताल में 6 महीने की बच्ची की मौत की घटना सामने आई थी। वहीं अब पाइल्स केयर सेंटर में बच्ची की मौत को लेकर परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों ने बताया कि बच्ची को 28 दिसंबर को अस्पताल में डबल निमोनिया की शिकायत के चलते भर्ती करवाया गया था, लेकिन आज डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण दीप अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि जब वह दीप अस्पताल में बच्चों को लेकर गए तो वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की 1 घंटे पहले मौत हो चुकी है।
परिजनों ने पाइल्स केयर सेंटर के डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। बच्ची का नाम साहिबा है और 40 दिन की थी। मीडिया से बात करते हुए बच्ची की मां सोनिया ने बताया कि 28 दिसंबर को बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन आज बच्ची की रोने की आवाज ना आने के कारण वह परेशान होने लगी। इस मामले को लेकर महिला ने डॉक्टर को बताया कि बेटी के रोने की आवाज नहीं आ रही तो डॉक्टर ने कहा कि बच्ची को निमोनिया की तकलीफ के कारण इन्फेक्शन ज्यादा है, इसलिए उसे परेशानी हो रही है।
इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि बच्ची की रिपोर्ट लेकर आओ। पीड़िता ने कहा कि जब डॉक्टर ने रिपोर्ट चेक की तो कहा कि रिपोर्ट सही है, लेकिन बच्ची के रोने की आवाज नहीं आ रही थी। जिसके बाद डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल में बच्ची को रेफर कर दिया। पीड़िता का कहना है कि उसकी बच्ची की अस्पताल में ही मौत हो गई थी लेकिन फिर भी डॉक्टर ने उनकी बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्ची का जब पैर से खून टेस्ट किया गया, उसके बाद से ही बच्चे की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई थी।
बच्ची की अस्पताल में मौत होने के बाद डॉक्टरों द्वारा उन्हें आधा घंटे तक टालमटोल किया जाने लगा, इसके बाद दूसरे अस्पताल में बच्ची को रेफर कर दिया गया। जब वे दीप हॉस्पिटल में बच्ची को लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की 1 घंटे पहले ही मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर दीप अस्पताल की ओर से लेटर भी जारी किया गया, जो उनके पास मौजूद हैं।