फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 किलो 820 ग्राम हेरोइन और 1 पिस्टल बरामद किया गया। हेरोइन की अंतराज्जीय कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा युद्ध नशे विरुद्ध अभियान को लेकर अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाई गई है।
जिसके तहत उनकी टीम ने 2 किलो 800 ग्राम हीरोइन के साथ 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक पिस्टल बरामद किया है। पकड़े गए सभी नशा तस्कर सरहद के अधीन आते गांवों के रहने वाले हैं और वह पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों से संपर्क कर भारत में लगातार हेरोइन मंगवा रहे थे। पकड़े गए चारों तस्करों से पूछताछ की जारी है और उनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।