फिरोज़पुरः जिले में पुलिस द्वारा युद्ध नशे के खिलाफ मुहिम के तहत लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस 4 तस्करों को गिरफ्तार करके एक किलो से अधिक हेरोइन और असलहा बरामद किया है। बरामद की गई हेरोइन की अंतराज्जीय कीमत 5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि नशा तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा कर लगातार फिरोज़पुर में बेचने का काम कर रहे हैं और नशे के जरिए युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिकाश, राजन, अजय और गुरमेल के रूप में हुई है। 1.57 किलो हेरोइन, एक 32 बोर पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, दो मैगज़ीन, 2 कंप्यूटर, 4 मोबाइल फोन और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई है। जिसके बाद खुफिया जानकारी के आधार पर कस्बा मुमदोट में छापेमारी की गई, तो 19 वर्षीय आरोपी अभिकाश को गिरफ्तार करके एक किलो हेरोइन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पूरा गैंग बना रखा था, जो पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा कर खुद उसकी नशे की पुड़ियां तैयार कर आगे सप्लाई करते थे। ये आरोपी असहले का भी काम करते थे। जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा असहला बाहर से लाकर आगे सप्लाई किया जाता था। इन गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी असला एक्ट के तहत कई गंभीर धाराओं में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से आगे पूछताछ जारी है। इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।