अमृतसरः थाना घरिंडा और सीआईए स्टाफ को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लखविंदर सिंह ने बताया कि खासा खुरमनियां चौक के पास एक ऑटो में सवार दो युवकों चमनदीप और करणदीप से 1 किलो 159 ग्राम हेरोइन बरामद की।
वहीं दूसरे मामले में घरिंडा के भड़ियार अड्डे के पास एसआई कुलवंत सिंह की अगुवाई में लगाए गए नाके के दौरान मेजर सिंह और मनप्रीत सिंह से 428 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दोनों मामलों में एनडीपीएस धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पहले मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि खासा खुरमनिया चौक के पास चमनदीप और करणदीप नामक दोनों युवक ऑटो में सवार थे। जब पुलिस ने उनकी जांच की तो 1 किलो 159 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके तुरंत बाद घरिंडा पुलिस ने भड़ियार अड्डे के पास नाका लगाकर दो और युवकों मेजर सिंह और मनप्रीत सिंह को रोका। उनके पास से 428 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए हैं।