मुक्तसर साहिबः मलोट के गांव अबुल खुराना में जमीनी विवाद को लेकर बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई थी। वहीं बाप-बेटे के दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को नामजद किया है। दरअसल, शनिवार की देर रात कुछ लोगों ने अबुल खुराना निवासी विनय प्रताप सिंह और उसके बेटे सूरज प्रताप सिंह की गोलियां मार कर हत्या कर दी। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जाता है। मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के ससुर और साले का नाम भी शामिल है।
जमीनी विवाद के चलते गांव अबुल खुराना में विनय प्रताप सिंह और उनके बेटे सूर्य प्रताप सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की बेटी साजिया बराड़ ने बताया कि परिवार की गांव में जमीन है, जिसमें से 20 एकड़ को लेकर गांव के ही नछत्तरपाल सिंह, रविंदरपाल सिंह बब्बी और दविंदरपाल सिंह उर्फ राणा से विवाद चल रहा था। मृतक बेटी साजिया ने बताया कि शनिवार को उनका रिश्तेदार दर्शन सिंह मोफर उनके पिता और भाई के साथ खेतों में गया था। वहां राणा एक अन्य साथी के साथ जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान दविंदरपाल सिंह राणा ने अपना ट्रैक्टर पिता की गाड़ी के आगे खड़ा कर दिया।
विवाद बढ़ने पर राणा ने दर्शन सिंह मोफर के सामने ही विनय प्रताप सिंह और सूर्य प्रताप सिंह को गोलियां मार दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साजिया के अनुसार, यह कत्ल नछत्तरपाल और रविंदरपाल ने साजिश के तहत करवाया है। मृतक विनय प्रताप सिंह, कांग्रेस के पूर्व विधायक अजीतइंद्र सिंह मोफर का भांजा था। घटना के समय अजीतइंद्र मोफर का भाई दर्शन सिंह मोफर भी मौके पर मौजूद था। सिटी मलोट पुलिस ने बयानों पर आरोपी 4 लोगों पर हत्या व साजिश की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।