होशियारपुरः टांडा के गांव सगरा में कार और बस में टक्कर होने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग हादसे में घायल हो गए। घटना के दौरान बस खचाखच भरी हुई थी। बस तलवाड़ा से दसूहा जा रही थी, इस दौरान कार के साथ बस की टक्कर हो गई। घटना में बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची।
#PunjabNews: सुबह-सुबह कार और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार
News:https://t.co/rNd3CdzoQr pic.twitter.com/dkVUprdPPy— Encounter India (@Encounter_India) July 7, 2025
जहां पुलिस द्वारा लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। लोगों के अनुसार बस और कार दोनों ही तेज गति से ड्राइवर चला रहे थे। इस दौरान ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है। घटना में बस सड़क पर पलट गई। पुलिस द्वारा मौके पर क्रेन बुलाकर बस को हटाने का काम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।