मोगाः सिटी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने चोरी के 2 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि चोरों की रिमांड हासिल की जा रही है ताकि अन्य वाहन भी बरामद हो सके और इनके अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। मामले में डीएसपी सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि 31 मार्च को रात को 9 बजे के करीब मोगा के गांव बोहना रोड से रशपाल सिंह अपनी ड्यूटी खत्म कर अपनी CD DELUX बाइक से घर लौट रहा था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और बाद में मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए।
रशपाल सिंह के बयानों के आधार पर 3 अप्रैल को थाना सिटी में मामला दर्ज करके मामले की जांच करते हुए 6 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर कुलदीप सिंह, परमिंदर सिंह, बाज सिंह, शिंदरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया और चोरी हुए मोटरसाइकल को भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि चारों पर सिटी साउथ में भी एक मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज है। पकड़े गए आरोपी में से एक आरोपी कुलदीप सिंह पर एनडीपीएस के अधीन 2 मामला दर्ज हैं। इनके पास से 2 चोरी के मोटरसाइकल बरामद हुई हैं। आज चारों आरोपियों को मोगा की आदालत में पेश करके रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि इस मामले में और भी खुलासे हो सकें।